Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 फ्रीडम 251 वेबसाइट में दूसरे दिन भी परेशानी | dharmpath.com

Tuesday , 6 May 2025

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » फ्रीडम 251 वेबसाइट में दूसरे दिन भी परेशानी

फ्रीडम 251 वेबसाइट में दूसरे दिन भी परेशानी

नई दिल्ली, 19 फरवरी (आईएएनएस)। बहुप्रचारित दुनिया में सबसे सस्ते ‘मेड इन इंडिया’ स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग फ्रीडम251 वेबसाइट पर करने में ग्राहकों को दूसरे दिन शुक्रवार को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। गुरुवार को प्री-बुकिंग शुरू होने के पहले कुछ घंटे में ही वेबसाइट फ्रीडम251 डॉट कॉम क्रैश हो गया था और फोन बनाने वाली कंपनी ने वेबसाइट को 24 घंटे के अंदर दुरुस्त करने का वादा किया था।

फोन बनाने वाली नोएडा की कंपनी रिंगिंग बेल्स प्राइवेट लिमिटेड ने बताया है कि फोन के लिए 30 हजार कंफर्म्ड ऑर्डर मिल चुके हैं और प्रथम दिन प्रति सेकेंड वेबसाइट को छह लाख की दर से हिट मिले। कुछ ही घंटों में हालांकि वेबसाइट फ्रीडम251 डॉट कॉम पर अत्यधिक दबाव के कारण गुरुवार को कंपनी ने ऑर्डर लेने बंद कर दिए थे।

कुछ लोगों ने हालांकि पहले ही फोन बुक कर लिए थे।

नोएडा में एक निजी कंपनी के लिए काम करने वाले काशी नाथ नंदी ने कहा, “मैंने एक घंटे तक कोशिश जारी रखी। कई बार मुझे रिफ्रेश करना पड़ा। बार-बार विवरण भरने पड़े। आखिरकार बुकिंग सफल रही। भुगतान करना हालांकि अब भी बाकी है।”

बुकिंग करने के बाद स्क्रीन पर एक संदेश आया, “ऑर्डर देने के लिए धन्यवाद। खरीदारी की प्रक्रिया पूरी करने के लिए हम 48 घंटे के अंदर आपके प्रजीकृत ईमेल पते पर भुगतान के लिए लिंक भेजेंगे।”

मात्र 251 रुपये (चार डॉलर से भी कम) वाले इस स्मार्टफोन को बनाने वाली कंपनी के नोएडा कार्यालय में जहां पूर्ण अव्यवस्था का माहौल देखा गया, वहीं वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनी के कॉपीराइट उल्लंघन से संबंधित खबरें भी आईं।

इंडियन सेल्युलर एसोसिएशन ने दूरसंचार मंत्रालय से इस मामले की जांच करने का आग्रह किया है और कहा है कि इतनी कम कीमत पर स्मार्ट फोन बेचना संभव नहीं है।

समाचार पत्र में जारी फोन के विज्ञापन में प्रकाशित तस्वीर के मुताबिक फोन के सभी आईकॉन और एप एप्पल के आईओएस आईकॉन जैसे हैं।

251 रुपये में पेश किए जा रहे स्मार्टफोन की प्रमुख खासियतों में हैं : एंड्रॉयड 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम, 4 इंच डिस्प्ले, 3.2 मेगापिक्सेल रियर कैमरा, 0.3 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा, 3जी कनेक्टिविटी, 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वोड-कोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम, आठ जीबी इंटरनल मेमोरी, 32 जीबी तक एक्सटर्नल मेमोरी सपोर्ट और 1,450 एमएएच बैटरी।

कंपनी ने पहले कहा था कि फोन की प्री बुकिंग उसके वेबसाइट पर 18 फरवरी को सुबह छह बजे से 21 फरवरी को शाम आठ बजे तक होगी।

फोन को ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए 40 रुपये शुल्क देय है और इसकी ग्राहकों को आपूर्ति 30 जून तक होगी।

फ्रीडम 251 वेबसाइट में दूसरे दिन भी परेशानी Reviewed by on . नई दिल्ली, 19 फरवरी (आईएएनएस)। बहुप्रचारित दुनिया में सबसे सस्ते 'मेड इन इंडिया' स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग फ्रीडम251 वेबसाइट पर करने में ग्राहकों को दूसरे दिन श नई दिल्ली, 19 फरवरी (आईएएनएस)। बहुप्रचारित दुनिया में सबसे सस्ते 'मेड इन इंडिया' स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग फ्रीडम251 वेबसाइट पर करने में ग्राहकों को दूसरे दिन श Rating:
scroll to top