Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » फ्लोरिडा से संसदीय चुनाव लड़ेंगी भारतीय-अमेरिकी अटॉर्नी

फ्लोरिडा से संसदीय चुनाव लड़ेंगी भारतीय-अमेरिकी अटॉर्नी

वाशिंगटन, 29 जुलाई (आईएएनएस)। अमेरिका में फ्लोरिडा राज्य के टालोहासी से भारतीय-अमेरिकी अटॉर्नी मेरी थॉमस ने राज्य से संसदीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है। उनका मुकाबला मौजूदा रिपब्लिकन सांसद ग्वेन ग्राहम से होगा।

‘इंडिया वेस्ट’ की रपट के अनुसार थॉमस ने कहा, “उत्तरी फ्लोरिडा को वाशिंगटन डी. सी. में अब एक नई आवाज की जरूरत है।”

समाचार पत्र ने कहा, “उनके अभिभावकों ने बचपन से ही उनमें परिवार के महत्व, कड़ी मेहनत, आत्मनिर्भरता और शिक्षा के मूल्य डाले हैं।”

चुनाव में कई मुद्दों के साथ उनका जोर गैरकानूनी आव्रजन के खिलाफ, अमेरिकी शिक्षा विभाग को भंग करने पर होगा।

दक्षिणी कैरोलिना के चार्ल्सटन की रहने वाली थॉमस के माता-पिता भारतीय हैं, जो 1972 में अमेरिका में बस गए थे।

थॉमस ने यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ फ्लोरिडा से स्नातक और यूनिवर्सिटी ऑफ मियामी से कानून में स्नातकोत्तर की डिग्री ली है।

फ्लोरिडा से संसदीय चुनाव लड़ेंगी भारतीय-अमेरिकी अटॉर्नी Reviewed by on . वाशिंगटन, 29 जुलाई (आईएएनएस)। अमेरिका में फ्लोरिडा राज्य के टालोहासी से भारतीय-अमेरिकी अटॉर्नी मेरी थॉमस ने राज्य से संसदीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है। उनका मुक वाशिंगटन, 29 जुलाई (आईएएनएस)। अमेरिका में फ्लोरिडा राज्य के टालोहासी से भारतीय-अमेरिकी अटॉर्नी मेरी थॉमस ने राज्य से संसदीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है। उनका मुक Rating:
scroll to top