कोलकाता, 11 फरवरी (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले में एक तालाब से गुरुवार को एक छात्र का शव बरामद किया गया। छात्र का शव कुछ दिन पहले लापता हो गया था।
हल्दिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के छात्र सुगंध राज का शव हथबेरिया गांव में तलाब में उतराता मिला।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “छात्रों के दो गुटों के बीच गुरुवार को हुए विवाद के बाद छात्र लापता हो गया था। फिलहाल हम मामले की जांच कर रहे हैं और हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह कह सकते हैं कि यह हत्या है।”
संस्थान के प्राचार्य पृथ्वीराज पुरकैत ने दावा किया है कि यह एक हादसा है।
पुरकैत ने कहा, “निजी हॉस्टल में हाथापाई हुई और पुलिस को बुलाया गया, जबकि संस्थान और पुलिस दोनों मामले की जांच कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि वह पुलिस से बचने की कोशिश करते हुए तलाब में गिर गया।”