Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » बंगाल में एनआईपीईआर के लिए अधिक जमीन की जरूरत : अधिकारी

बंगाल में एनआईपीईआर के लिए अधिक जमीन की जरूरत : अधिकारी

कोलकाता, 22 अगस्त (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजूकेशन एंड रिसर्च (एनआईपीईआर) की स्थापना के लिए केंद्र सरकार की ओर से 100 एकड़ की जमीन की खोज जारी है। एक शीर्ष मंत्रालय के अधिकारी ने जानकारी दी।

कोलकाता, 22 अगस्त (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजूकेशन एंड रिसर्च (एनआईपीईआर) की स्थापना के लिए केंद्र सरकार की ओर से 100 एकड़ की जमीन की खोज जारी है। एक शीर्ष मंत्रालय के अधिकारी ने जानकारी दी।

भारत भर में एनआईपीईआर के सात राष्ट्रीय संस्थान हैं। यह संस्थान अपने संबंधित स्थानों पर ही स्थित प्रतिपालक संस्थानों के सहयोग से चल रहे हैं। एनआईपीईआर-कोलकाता दक्षिण कोलकाता के जादवपुर में रसायनिक बॉयोलाजी के भारतीय संस्थान-सीएसआईआर में ही स्थित है।

रसायन और उर्वरक मंत्रालय के दवा विभाग में सचिव और एनआईपीईआर की संचालन समिति के अध्यक्ष वी.के. सुब्बुराज ने आईएएनएस को बताया, “हम भूमि के एक नए हिस्से की खोज में हैं। राज्य सरकार ने हमें 35 एकड़ भूमि आवंटित की थी लेकिन 100 एकड़ की भुमि की जरूरत है। जैसे ही हमें भूमि प्राप्त होगी हम निर्माण कार्य शुरू कर देंगे ताकि एनआईपीईआर-कोलकाता पूर्ण रूप से स्थापित संस्थान बन सके।”

सुब्बुराज एनआईपीईआर-कोलकाता के चौथे दीक्षांत समारोह में शामिल होने आए थे। उन्होंने इस मुद्दे के जल्द निपटने की आशा भी जताई। उन्होंने कहा कि अभी वर्तमान में सिर्फ एनआईपीईआर की मोहाली में स्थित इकाई ही पूर्ण रूप से कार्यरत है।

इसके अन्य संस्थान हाजीपुर (बिहार), हैदराबाद (आंध्रप्रदेश, तेलंगाना), रायबरेली (उत्तर प्रदेश), अहमदाबाद (गुजरात) और गुवाहाटी (असम) में स्थित हैं।

बंगाल में एनआईपीईआर के लिए अधिक जमीन की जरूरत : अधिकारी Reviewed by on . कोलकाता, 22 अगस्त (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजूकेशन एंड रिसर्च (एनआईपीईआर) की स्थापना के लिए केंद्र सरकार की ओर से 100 एकड कोलकाता, 22 अगस्त (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजूकेशन एंड रिसर्च (एनआईपीईआर) की स्थापना के लिए केंद्र सरकार की ओर से 100 एकड Rating:
scroll to top