मुंबई, 20 जून (आईएएनएस)। फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में बजरंगी का किरदार निभाने वाले अभिनेता सलमान खान ने टीम के सदस्यों के साथ खूब मस्ती की और फिल्म की पटकथा की जमकर सराहना की।
फिल्म के ट्रेलर लांच पर 49 वर्षीय सलमान ने इसके निर्देशक कबीर खान और मुख्य अभिनेत्री करीना कपूर की भी खूब तारीफें की। फिल्म का ट्रेलर गुरुवार को जारी किया गया।
सलमान ने कहा, “मुझे पटकथा बेहद पसंद आई। निर्देशक कमाल के हैं और अभिनेत्री भी कमाल की हैं। लेकिन नवाजुद्दीन (सिद्दिकी) ठीक-ठाक हैं। फिल्म के कलाकारों के साथ किसी तरह की दिक्कत नहीं हुई, क्योंकि सभी बहुत पेशेवर हैं। एक ही व्यक्ति थोड़ा गैर-पेशेवर है, जो फिल्म के सेट पर कभी-कभी देर से पहुंचा और वह हैं फिल्म के निर्माता सलमान खान।”
सलमान अपनी फिल्म कंपनी सलमान खान फिल्म के तहत ‘बजरंगी भाईजान’ का निर्माण भी कर रहे हैं, लेकिन सलमान का कहना है कि उन्होंने फिल्म की रचनात्मक प्रक्रिया में कभी हस्तक्षेप नहीं किया।
फिल्म एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है, जो एक गूंगी पाकिस्तानी बच्ची को उसके देश पहुंचाने का बीड़ा उठाता है। इस दौरान उसे किन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और किन अनुभवों से गुजरना होता है, फिल्म की कहानी उसी बारे में है। फिल्म में नवाजुद्दीन ने पाकिस्तानी पत्रकार की भूमिका निभाई है।
‘बजरंगी भाईजान’ इस साल ईद पर प्रदर्शित होने वाली है, जो 18 जुलाई को हो सकती है।