Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 बड़े शहरों से गुजरते हुए रायपुर पहुंची ‘डिजाइन यात्रा’ | dharmpath.com

Sunday , 11 May 2025

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » बड़े शहरों से गुजरते हुए रायपुर पहुंची ‘डिजाइन यात्रा’

बड़े शहरों से गुजरते हुए रायपुर पहुंची ‘डिजाइन यात्रा’

कार्यक्रम में बताया गया कि आज के परिवेश में डिजाइन का क्या महत्व है। यात्रा में चार वाहनों का काफिला शामिल है, जिसमें निर्माण सामग्रियों के साथ तकनीकी पहलूओं को भी बताया जा रहा है। यात्रा का पड़ाव रायपुर में चार दिन रहेगा।

आईआईआईडी रायपुर सेंटर प्रमुख अरवा एस. जाकिर एवं यात्रा के प्रभारी रिदुल शर्मा ने बताया कि डिजाइन यात्रा का उद्देश्य बड़े पैमाने पर डिजाइन के संबंध में जागरूकता लाना है।

डिजाइन यात्रा से रायपुर के आर्किटेक्ट, डिजाइन व इसमें अध्ययनरत छात्रों को काफी कुछ जानकारी मिलेगी। फरवरी 2016 में 11वें नेशनल कम्वेशन (आईआईआईडी) में इस यात्रा की शुरुआत हुई थी।

यात्रा का सफर इंदौर से शुरू हुआ जो मुंबई, ठाणे, नासिक, सौराष्ट्र, अहमदाबाद, जयपुर, दिल्ली, चंडीगढ़, लखनऊ, कोलकाता होते हुए रायपुर पहुंचते तक 15,000 किलोमीटर पूरा कर लिया है।

इस मौके पर प्रेजेंटेशन के माध्यम से चाणक्य कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बताया कि नित नए डिजाइन आ रहे हैं और वे अब जरूरत भी है, लेकिन उसकी बेहतरी किस ढंग से प्रस्तुत की जा सकती है यह तो बेस्ट डिजाइन ही तय करेगा।

आईआईआईडी रायपुर सेंटर द्वारा 3 सितंबर तक विविध आयोजन आर्किटेक्टचर, इंटीरियर डिजाइन व इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्र-छात्राओं के लिए होगा। इस दौरान प्रतिभागी पब्लिक से या पब्लिक सर्वेट से सीधा कांटेक्ट कर सकेंगे और उनकी आवश्यकताओं के अनुसार, अर्ध-शहरी और ग्रामीण बसाहट को योजना करते हुए डिजाइन करके उनकी आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं।

यात्रा का मुख्य उद्देश्य डिजाइन के क्षेत्र में जागकरूकता लाना है। प्रतिभागी छात्रों के लिए मॉश प्रोडक्ट डिजाइन पर प्रतियोगिता, वर्कशॉप, एक्जीविशन, फैशन शो का आयोजन भी रखा गया है। इस बीच दो सितंबर को आईआईआईडी प्रेसीडेंट प्रताप जाधव एवं प्रदीप सचदेवा की उपस्थिति में डिजाइन पर व्याख्यान भी होगा।

मरीन ड्राइव में आयोजित कार्यक्रम में आईआईआईडी रायपुर सेंटर के अरवा एच. जाकिर, सुमीत शर्मा, डायना संजय, रमेश पटेल, नितिन ठाकुर, अंजुला सिंह, जितेंद्र प्रिथवानी, हितेश प्रजापति, श्रियापाल शर्मा, निशा होतवानी के साथ कॉलेज के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

बड़े शहरों से गुजरते हुए रायपुर पहुंची ‘डिजाइन यात्रा’ Reviewed by on . कार्यक्रम में बताया गया कि आज के परिवेश में डिजाइन का क्या महत्व है। यात्रा में चार वाहनों का काफिला शामिल है, जिसमें निर्माण सामग्रियों के साथ तकनीकी पहलूओं को कार्यक्रम में बताया गया कि आज के परिवेश में डिजाइन का क्या महत्व है। यात्रा में चार वाहनों का काफिला शामिल है, जिसमें निर्माण सामग्रियों के साथ तकनीकी पहलूओं को Rating:
scroll to top