मुंबई, 13 फरवरी (आईएएनएस)। ‘बदलापुर’ के निर्माता दिनेश विजान का कहना है कि यह फिल्मकार श्रीराम राघवन के निर्देशन की सर्वश्रेष्ठ फिल्म है।
राघवन निर्देशित ‘बदलापुर’ में वरुण धवन, यामी गौतम व हुमा कुरैशी मुख्य भूमिका में हैं।
विजान ने आईएएनएस को बताया, “बदलापुर’ एक विवाहित पुरुष की कहानी है, जो अपनी जिंदगी से संतुष्ट है। उससे उसका सब कुछ छीन लिए जाने के बाद उसकी जिदगी कैसे बदल जाती है, फिल्म इसी बारे में है। यह राघवन की सर्वश्रेष्ठ है। उन्हें यह फिल्म बनाते समय बहु मजा आया।”
राघवन पूर्व में ‘एक हसीना थी’, ‘जॉनी गद्दार’ और ‘एजेंट विनोद’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।
‘बदलापुर’ 20 फरवरी को रिलीज होगी।