Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » बांग्लादेश के ‘वृक्ष पुरुष’ का सफल ऑपरेशन

बांग्लादेश के ‘वृक्ष पुरुष’ का सफल ऑपरेशन

अबुल बजनदार की शनिवार को ढाका मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल(डीएमसीएच) में पहली सफल सर्जरी की गई।

डीएमसीएच के निदेशक सामंतो लाल सेन ने संवाददाताओं को बताया, “हमने बजनदार के दाहिने हाथ का ऑपरेशन किया और यह सफल रहा।”

उन्होंने कहा कि बजनदार का आगे धीरे-धीरे और ऑपरेशन किया जाएगा।

बजनदार का ऑपरेशन करने वाली नौ सदस्यीय टीम का नेतृत्व डिपार्टमेंट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी एंड प्रोजेक्ट के प्रमुख व प्रोफेसर मोहम्मद अब्दुल कलाम ने किया। शनिवार सुबह करीब 10.30 बजे (स्थानीय समयानुसार) शुरू हुआ ऑपरेशन करीब चार घंटे चला।

बजनदार पिछले 20 वर्षो से एक विचित्र बीमारी से जूझ रहा है। इस बीमारी में शरीर पर मोटी-मोटी गांठ बन जाती हैं, जो देखने में पेड़ की टहनियों के विभत्स झुरमुट जैसी दिखती हैं। इस बीमारी से ग्रसित बजनदार के दोनों हाथों व पांवों का वजन चार किलोग्राम हो गया है।

इस दुर्लभ विकार को ‘वृक्ष पुरुष’ रोग नाम से भी जाना जाता है।

बजनदार को 30 जनवरी को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया था।

बांग्लादेश के ‘वृक्ष पुरुष’ का सफल ऑपरेशन Reviewed by on . अबुल बजनदार की शनिवार को ढाका मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल(डीएमसीएच) में पहली सफल सर्जरी की गई।डीएमसीएच के निदेशक सामंतो लाल सेन ने संवाददाताओं को बताया, "हमने बजन अबुल बजनदार की शनिवार को ढाका मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल(डीएमसीएच) में पहली सफल सर्जरी की गई।डीएमसीएच के निदेशक सामंतो लाल सेन ने संवाददाताओं को बताया, "हमने बजन Rating:
scroll to top