ढाका, 3 जनवरी (आईएएनएस)। बांग्लादेश में मंगलवार को राजधानी ढाका समेत कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.5 थी।
अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने कहा कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.5 दर्ज की गई, जबकि भारत के मौसम विभाग ने इसकी तीव्रता 5.7 बताई है।
भूकंप का केंद्र भारत के पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा के अंबासा में था, जो ढाका से 170 किलोमीटर पूर्वोत्तर में स्थित है।
भूकंप के झटके चार से पांच सेकेंड तक महसूस किए गए।