Thursday , 16 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » बान की-मून ने अमेरिका, ईरान में कैदियों की अदला-बदली का स्वागत किया

बान की-मून ने अमेरिका, ईरान में कैदियों की अदला-बदली का स्वागत किया

संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा कि ईरान ने शनिवार को अमेरिका के चार कैदियों को रिहा किया, जिसमें ‘वाशिंगटन पोस्ट’ के संवाददाता जैसन रेजेनियन भी शामिल हैं। अमेरिकी अधिकारियों ने शनिवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि उन्होंने कैदी अदला-बदली के तहत चार-चार ईरानी-अमेरिकी कैदियों को रिहा किया।

मून ने दोनों देशों की सरकारों के इस कदम की सराहना करते हुए इसे संबंधों में सुधारात्मक लाने वाला कदम बताया।

बयान के मुताबिक, “वह ईरान से प्रतिबंध हटाए जाने से भी खुश हैं।”

मून ने सभी पक्षों से संयुक्त व्यापक कार्य योजना का पूरी तरह से पालन करने और अन्य ज्वलंत अंतर्राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय मामलों में सहयोग बढ़ाने की उम्मीद जताई।

उन्होंने बातचीत के जरिए विश्व को एक सुरक्षित स्थान बनाए जाने की जरूरत पर भी जोर दिया।

बान की-मून ने अमेरिका, ईरान में कैदियों की अदला-बदली का स्वागत किया Reviewed by on . संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा कि ईरान ने शनिवार को अमेरिका के चार कैदियों को रिहा किया, जिसमें 'वाशिंगटन पोस्ट' के संवाददाता जैसन रेजेनियन भी संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा कि ईरान ने शनिवार को अमेरिका के चार कैदियों को रिहा किया, जिसमें 'वाशिंगटन पोस्ट' के संवाददाता जैसन रेजेनियन भी Rating:
scroll to top