वूल्फ्सबर्ग, 4 सितम्बर (आईएएनएस)। जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख के लिए खेलने वाले ब्राजीली अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी दांते बोनफिम कोस्तास सांतोस ने जर्मन लीग के एक अन्य क्लब वूल्फ्सबर्ग के साथ करार किया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक 31 साल के दांते सेंटर बैक पोजीशन से खेलते हैं और उन्होंने क्लब के साथ तीन साल के करार को मंजूरी दी है। अब वह जून 2018 तक वूल्फ्सबर्ग के साथ बने रहेंगे।
दांते ने बायर्न के लिए 179 मैचों में कुल 11 गोल किए हैं। वह 2013 से ब्राजीली राष्ट्रीय टीम के सदस्य हैं।