Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » बायोकॉन का शुद्ध लाभ 79 फीसदी बढ़ा

बायोकॉन का शुद्ध लाभ 79 फीसदी बढ़ा

बेंगलुरू, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। जैव प्रौद्योगिकी कंपनी बायोकॉन का शुद्ध लाभ 2015-16 की चौथी तिमाही में साल-दर-साल आधार पर 79 फीसदी बढ़कर 361 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 201 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने बुधवार को जारी अपने बयान में कहा कि आलोच्य अवधि में कंपनी की आय साल-दर-साल आधार पर 17 फीसदी बढ़कर 1,004 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 854 करोड़ रुपये थी।

सूपर्ण वित्त वर्ष 2015-16 के लिए कंपनी का शुद्ध लाभ 80 फीसदी बढ़कर 896 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 497 करोड़ रुपये था। इस दौरान कुल आय 14 फीसदी बढ़कर 3,570 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 3,143 करोड़ रुपये थी।

बायोकॉन का शुद्ध लाभ 79 फीसदी बढ़ा Reviewed by on . बेंगलुरू, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। जैव प्रौद्योगिकी कंपनी बायोकॉन का शुद्ध लाभ 2015-16 की चौथी तिमाही में साल-दर-साल आधार पर 79 फीसदी बढ़कर 361 करोड़ रुपये रहा, जो बेंगलुरू, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। जैव प्रौद्योगिकी कंपनी बायोकॉन का शुद्ध लाभ 2015-16 की चौथी तिमाही में साल-दर-साल आधार पर 79 फीसदी बढ़कर 361 करोड़ रुपये रहा, जो Rating:
scroll to top