Sunday , 2 June 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » ‘कमांडो 2’ करियर की सबसे कठिन फिल्म : अदा शर्मा

‘कमांडो 2’ करियर की सबसे कठिन फिल्म : अदा शर्मा

चेन्नई, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। ‘1920’, ‘हार्ट अटैक’ और ‘क्षणम’ जैसी फिल्मों के लिए पहचानी जाने वाली अभिनेत्री अदा शर्मा विद्युत जामवाल अभिनीत फिल्म ‘कमांडो 2’ में एक्शन करती नजर आएंगी। उनका कहना है कि यह उनके करियर का सबसे कठिन किरदार है।

चेन्नई, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। ‘1920’, ‘हार्ट अटैक’ और ‘क्षणम’ जैसी फिल्मों के लिए पहचानी जाने वाली अभिनेत्री अदा शर्मा विद्युत जामवाल अभिनीत फिल्म ‘कमांडो 2’ में एक्शन करती नजर आएंगी। उनका कहना है कि यह उनके करियर का सबसे कठिन किरदार है।

अदा ने आईएएनएस से कहा, “पहली बार में मारधाड़ से भरपूर फिल्म करने के लिए तैयार हूं। यह मेरे करियर की सबसे कठिन भूमिका है। पिछले कुछ महीनों में मैंने विशेष प्रशिक्षण लिया।”

उन्होंने विद्युत के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।

फिल्म में अदा की भूमिका थोड़ी अलग है और वह जल्द ही इसका खुलासा करेंगी।

विपुल शाह द्वारा निर्मित फिल्म का नया शेड्यूल मुंबई में अगले सप्ताह से शुरू होगा। इसके बाद के शेड्यूल के लिए फिल्म की टीम विदेश रवाना होगी।

‘कमांडो 2’ करियर की सबसे कठिन फिल्म : अदा शर्मा Reviewed by on . चेन्नई, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। '1920', 'हार्ट अटैक' और 'क्षणम' जैसी फिल्मों के लिए पहचानी जाने वाली अभिनेत्री अदा शर्मा विद्युत जामवाल अभिनीत फिल्म 'कमांडो 2' में चेन्नई, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। '1920', 'हार्ट अटैक' और 'क्षणम' जैसी फिल्मों के लिए पहचानी जाने वाली अभिनेत्री अदा शर्मा विद्युत जामवाल अभिनीत फिल्म 'कमांडो 2' में Rating:
scroll to top