बार्सिलोना, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना चाहता है कि दुनिया के महान फुटबाल खिलाडी लियोनेल मेसी हमेशा के लिए क्लब से जुड़े रहें। क्लब अध्यक्ष मारिया बाटरेमेऊ ने यह बात कही।
‘ईएसपीएन’ ने बाटरेमेऊ के हवाले से बताया, “मेसी एक क्लब के लिए समर्पित हैं। यह उनके मैदान पर खेलने से कहीं बड़ी बात है, बार्सिलोना के साथ उनका रिश्ता हमेशा रहेगा। मैं पेले के उदाहरण का उपयोग करता हूं जो हमेशा सांतोस के लिए ही खेले। हम चाहते हैं कि मेसी हमेशा बार्सिलोना में ही रहे, चाहे वह खेलें या अन्य कार्य करें (संन्यास के बाद)।”
बाटरेमेऊ ने कहा, “हम चाहते हैं कि उनका करियर लंबा हो ताकि हम उसका आनंद लेते रहें। लियोनेल सीमाओं को पार करने में कामयाब हुए हैं। हर व्यक्ति उनसे प्यार करता है और विपक्षी टीम के मैदान पर भी दर्शक उन्हें देखकर तालियां बजाते हैं। हम उनका करार बढ़ाना चाहते हैं, वह युवा हैं क्योंकि आप उनका प्रदर्शन देख सकते हैं और उनके अनुंबध में अभी भी दो साल बाकी हैं। मैं समझता हूं कि उनके पास अभी भी कई वर्ष बाकी हैं।”
मेसी को अनुबंध उन्हें 2021 तक क्लब में रखेगा। इस सीजन वह सभी प्रतियोगिताओं में अभी तक कुल 42 गोल करे चुके हैं।