Monday , 6 May 2024

Home » भारत » बाल प्रदर्शनी ‘जैक एंड जिल कार्निवाल’ संपन्न

बाल प्रदर्शनी ‘जैक एंड जिल कार्निवाल’ संपन्न

नई दिल्ली, 9 अगस्त (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बच्चों की अनूठी प्रदर्शनी ‘जैक एंड जिल कार्निवाल’ शनिवार शाम संपन्न हो गई। इसका उद्घाटन सांसद मीनाक्षी लेखी ने किया था।

प्रदर्शनी के आकर्षण के केंद्र में ‘सेविंग द गर्ल चाइल्ड’ विषय पर आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेता के लिए रखा पुरस्कार समारोह रहा। पेंटिंग प्रतियोगिता में करीब 1,600 बच्चों ने भाग लिया और जी.डी. गोयंका, मॉर्डन स्कूल, द श्रीराम स्कूल एवं एपीजे स्कूल सरीखे स्कूलों के बच्चों को पुरस्कार मिले।

प्रदर्शनी के आयोजक रेडहैट कंम्युनिकेशंस की मुख्य कार्यकारी ज्योति मयाल ने कहा, “विविध आयुवर्ग के बच्चों की मौजूदगी वाला प्रदर्शनी का पहला संस्करण मजेदार रहा। अलग-अलग गतिविधियों का लुत्फ उठाया। हम बच्चों और उनके अभिभावकों से इतनी जबर्दस्त प्रतिक्रिया पाकर खुश हैं।”

प्रदर्शनी में यह भी दिखाया गया कि बच्चों के व्यक्तित्व विकास में खेलों की अहम भूमिका है।

प्रदर्शनी में पर्यटन, व्यंजन, स्वास्थ्य, खिलौनों, मनोरंजन, शिक्षा, तकनीक, परिधान और उपभोक्ता वस्तुओं से जुड़े करीब 50 प्रदर्शकों ने भाग लिया।

बाल प्रदर्शनी ‘जैक एंड जिल कार्निवाल’ संपन्न Reviewed by on . नई दिल्ली, 9 अगस्त (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बच्चों की अनूठी प्रदर्शनी 'जैक एंड जिल कार्निवाल' शनिवार शाम संपन्न हो गई। इसका उद्घाटन सांसद मीनाक्ष नई दिल्ली, 9 अगस्त (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बच्चों की अनूठी प्रदर्शनी 'जैक एंड जिल कार्निवाल' शनिवार शाम संपन्न हो गई। इसका उद्घाटन सांसद मीनाक्ष Rating:
scroll to top