मुंबई, 30 मई (आईएएनएस)। भारतीय पौराणिक फिल्म ‘बाहुबली’ का ट्रेलर एक जून को लांच होना है।
धर्मा प्रोडक्शन ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एस.एस. राजामौली निर्देशित ‘बाहुबली’ के ट्रेलर लांच की खबर शेयर की।
यह फिल्म तेलुगू और तमिल भाषाओं में बनी है। यह इंग्लिश, फ्रेंच, हिंदी, मलयालम और कई विदेशी भाषाओं में भी डब होगी।
‘बाहुबली’ में प्रभाष वर्मा, राणा डग्गूबाती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया मुख्य भूमिका में हैं। यह 10 जुलाई को रिलीज होने जा रही है।