Sunday , 2 June 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » शूजित सरकार कमाल के निर्देशक : यामी

शूजित सरकार कमाल के निर्देशक : यामी

मुंबई, 30 मई (आईएएनएस)। फिल्म अभिनेत्री यामी गौतम को निर्देशक शूजित सरकार की हालिया प्रदर्शित फिल्म ‘पीकू’ काफी पसंद आई। उन्होंने कहा कि शूजित कमाल के निर्देशक हैं।

यामी ने शूजित की फिल्म ‘विक्की डोनर’ से अभिनय जगत में कदम रखा था।

टी-सीरीज के निर्माण में बनी अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त होने के कारण यामी को अब तक अमिताभ बच्चन, इरफान खान, दीपिका पादुकोण अभिनीत ‘पीकू’ देखने का मौका नहीं मिला था। ‘पीकू’ आठ मई को प्रदर्शित हुई थी।

यामी ने काम से फुर्सत मिलते ही सबसे पहले दोस्तों के साथ जाकर ‘पीकू’ देखी।

उन्होंने कहा, “मैंने हाल ही में दोस्तों के साथ ‘पीकू’ देखी। मुझे यह फिल्म बेहद पसंद आई। मैंने फिल्म देखने के बाद तुरंत शूजित को फोन किया और उन्हें बधाई दी। वह कमाल के निर्देशक हैं और हमेशा मेरे खास रहेंगे।”

यामी टी-सीरीज की आने वाली फिल्म में अभिनेता पुलकित सम्राट के साथ नजर आएंगी।

शूजित सरकार कमाल के निर्देशक : यामी Reviewed by on . मुंबई, 30 मई (आईएएनएस)। फिल्म अभिनेत्री यामी गौतम को निर्देशक शूजित सरकार की हालिया प्रदर्शित फिल्म 'पीकू' काफी पसंद आई। उन्होंने कहा कि शूजित कमाल के निर्देशक मुंबई, 30 मई (आईएएनएस)। फिल्म अभिनेत्री यामी गौतम को निर्देशक शूजित सरकार की हालिया प्रदर्शित फिल्म 'पीकू' काफी पसंद आई। उन्होंने कहा कि शूजित कमाल के निर्देशक Rating:
scroll to top