मुंबई, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के 13वें सीजन की शूटिंग नई जगह पर हो सकती है। इस शो की मेजबानी हर बार की तरह सुपरस्टार सलमान खान ही करेंगे।
पिछले 11 सीजन लोनावला में शूट किए गए थे, जो यहां से लगभग 80 किलोमीटर दूर पश्चिमी घाट के एक पहाड़ी पर स्थित है। सिर्फ पांचवां सीजन गुजरात के करजात में शूट किया गया था।
जैसा कि खबरें आ रही हैं, शो के निर्माता अगले सीजन की शूटिंग के लिए नई जगह जाने की योजना बना रहे हैं।
सिने स्पीक के साथ बात करते हुए निर्देशक ओमंग कुमार ने कहा कि लोकेशन को लोनावला से नई जगह पर स्थानांतरित कर रहे हैं।
ओमंग और उनकी पत्नी वनीत ओमंग कुमार सात वर्षो से ‘बिग बॉस’ के लिए सेट डिजाइनर रहे हैं।