औरंगाबाद, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार में औरंगाबाद जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के एक मिट्टी के मकान के ढह जाने के कारण दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अहियापुर गांव में भारी बारिश के बीच लालचंद राम का मिट्टी का मकान ढह गया। इस घटना में लालचंद राम के जुड़वां बेटों सात वर्षीय सुभाष कुमार और देवा कुमार की मलबे में दब कर मौत हो गई।
मकान ढह जाने से लालचंद राम और उसकी पत्नी चिंता देवी व बेटी सबिता कुमारी घायल हो गईं।
अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को देर रात से ही बारिश हो रही थी। लालचंद के परिवार के सदस्य मिट्टी से बने घर के एक कमरे में लोग सो रहे थे कि अचानक मकान गिर गया और वे दब गए। ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह घायलों को निकाला गया, लेकिन तब तक दो बच्चों की मौत हो चुकी थी। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।