पटना, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार के प्रसिद्ध पत्रकार आचार्य लक्ष्मीकांत मिश्र की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को विभिन्न क्षेत्रों की पांच हस्तियों को समाज में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए आचार्य लक्ष्मीकांत मिश्र स्मृति पुरस्कार से नवाजा जाएगा।
आचार्य लक्ष्मीकांत मिश्र स्मृति प्रतिष्ठान के संयोजक कुमार कृष्णन ने बताया कि यह सम्मान दिल्ली के अतुल प्रभाकर, भागलपुर की अमिता मोइत्रा, समाजसेवा के लिए भागलपुर की वंदना झा, पत्रकारिता के लिए मुंगेर के राणा गौरीशंकर और पर्यावरण के क्षेत्र में योगदान के लिए मुंगेर के अनिल कुमार को दिया जाना है।
इन सभी को आचार्य लक्ष्मीकांत मिश्र और मुंगेर पत्रकार समूह की ओर से 16 अक्टूबर को मुंगेर के सूचना भवन सभागार में आयोजित एक समारोह में बिहार योग विद्यालय के प्रमुख स्वामी निरंजनानंद सम्मानित करेंगे।
कुमार के मुताबिक, इन हस्तियों का चयन आचार्य लक्ष्मीकांत मिश्र स्मृति प्रतिष्ठान की ओर से गठित एक निर्णायक समिति ने किया है। इस समिति में डा. नृपेंद्र प्रसाद वर्मा, प्रसून लतांत, डा. रामनिवास पांडेय, मनोज सिन्हा और अमर मिश्रा शामिल हैं।
सम्मान समारोह के बाद कवि सम्मेलन का भी आयोजन होगा। इसका संचालन चर्चित गजलकार अनिरुद्ध सिन्हा करेंगे और इसकी अध्यक्षता बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक कमलाकांत उपाध्याय करेंगे।