पटना, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। आचार्य लक्ष्मीकांत मिश्र सम्मान-2016 की घोषणा कर दी गई है। अपने-अपने क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाले लोगों को 16 अक्टूबर को मुंगेर में आयोजित सम्मान समारोह में प्रसिद्ध बिहार योग विद्यालय के परमाचार्य परमहंस स्वामी निरंजनानंद सरस्वती जी सम्मानित करेंगे।
आचार्य लक्ष्मीकांत मिश्र स्मृति प्रतिष्ठान के संयोजक कुमार कृष्णन ने आईएएनएस को सोमवार को बताया कि इस साल पत्रकारिता के लिए यह सम्मान दैनिक पूर्वोदय, गुवाहाटी के संपादक रविशंकर रवि, दैनिक जागरण, भागलपुर संस्करण के मुख्य उप संपादक संजय सिंह को दिया जाएगा।
वहीं, साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए ख्याति प्राप्त गजलकार अनिरुद्ध सिन्हा और समाजसेवा के क्षेत्र में वीरपुर निवासी पंचम नारायण सिंह को सम्मानित किया जाएगा। यशस्वी विश्वास को कला संस्कृति के क्षेत्र में अहम योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।
आचार्य लक्ष्मी मिश्र स्मृति सम्मान के चयन समिति के सदस्य व वरिष्ठ पत्रकार प्रसून लतांत ने बताया कि इस समारोह में मुंगेर के प्रमंडलीय आयुक्त नवीनचंद्र झा भी मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। आचार्य लक्ष्मीकांत मिश्र स्मृति समारोह के अवसर पर ‘अहिंसक लोकशक्ति, शिक्षा और पत्रकारिता’ पर संगोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा।
इस चयन समिति में प्रसून लतांत के अतिरिक्त सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पूर्व उपनिदेशक डॉ. रामनिवास पांडेय, तिलकामांझाी भागलपुर विश्वविद्यालय के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. नृपेंद्र प्रसाद वर्मा, अमरेंद्र मिश्रा और मनोज सिन्हा जैसे लोग शामिल हैं।
आचार्य मिश्र बिहार के चर्चित पत्रकारों में एक रहे हैं। पिछले वर्ष यह सम्मान पत्रकारिता के लिए राणा गौरीशंकर, साहित्य के लिए अतुल कुमार, शिक्षा के लिए अमिता मोइत्रा, समाजसेवा के लिए वंदना झा और पर्यावरण के लिए अनिल राम को दिया गया था।
यह सम्मान हर साल आचार्य लक्ष्मीकांत मिश्र जी की याद में उनकी पुण्यतिथि के मौके पर दिया जाता है।