Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » बिहार : भाजपा सांसद के आरोप पर रविशंकर ने दी सफाई (लीड-1)

बिहार : भाजपा सांसद के आरोप पर रविशंकर ने दी सफाई (लीड-1)

पटना, 26 सितंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद आऱ क़े सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे पर नाराजगी जताते हुए पार्टी पर पैसे लेकर टिकट बांटने का आरोप लगाया है। इधर, केंद्रीय मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद व पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि पार्टी में चर्चा के बाद ही टिकट दिया जाता है।

पूर्व केंद्रीय गृह सचिव और सांसद सिंह ने शनिवार को अपनी ही पार्टी पर गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “पार्टी के मौजूदा स्वच्छ छवि वाले विधायकों का टिकट काटकर, पैसे लेकर अपराधियों और बाहुबलियों को टिकट दिया जा रहा है। इसलिए कार्यकर्ताओं में नाराजगी है।”

उन्होंने पटना में संवाददाताओं से कहा कि बिना कारण कई लोगों का टिकट काटा गया, इसलिए टिकट वितरण पर फिर से विचार होना चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि साफ -सुथरी सरकार देने का वादा कर रही भाजपा ने योग्य और कर्मठ कार्यकर्ताओं को दरकिनार करते हुए बिहार में कई जगह अपराधियों को भी टिकट दिए हैं।

आरा संसदीय क्षेत्र से सांसद सिंह ने सवाल उठाया कि ऐसे में भाजपा और लालू प्रसाद की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में क्या फर्क रह जाएगा? अपराधियों के लिए प्रचार कौन करेगा, वोट कौन मांगेगा?

सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, “वे किस संदर्भ में बोले हैं ये मैं नहीं जानता, परंतु पार्टी को मैं जितना जानता हूं उसके अनुसार, नीचे से ऊपर तक की चर्चा के बाद ही उम्मीदवार तय किए जाते हैं।”

वहीं, पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने सांसद के आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि भाजपा ने किसी अपराधी को टिकट नहीं दिया है। उन्होंने कहा, “भाजपा में टिकट का अंतिम निर्णय संसदीय समिति करती है। इसके पूर्व प्रत्येक सीट पर चर्चा की जाती है।”

उन्होंने कहा कि इस तरह के आरोप प्रत्येक चुनाव में लगते हैं, लेकिन बाद में सब कुछ सामान्य हो जाता है।

उल्लेखनीय है कि भाजपा के विभिन्न क्षेत्रों के कार्यकर्ता टिकट बंटवारे में भेदभाव का आरोप लगाते हुए अपना विरोध जताते रहे हैं। कार्यकर्ता भाजपा के प्रदेश कार्यालय के सामने सात गधों को साथ लेकर भी विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं।

बिहार : भाजपा सांसद के आरोप पर रविशंकर ने दी सफाई (लीड-1) Reviewed by on . पटना, 26 सितंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद आऱ क़े सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे पर नाराजगी जताते हुए पार्टी पर पैसे लेकर टि पटना, 26 सितंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद आऱ क़े सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे पर नाराजगी जताते हुए पार्टी पर पैसे लेकर टि Rating:
scroll to top