लखनऊ , 11 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ व सूबे के दूसरे हिस्सों में शनिवार सुबह तेज धूप निकली, जिससे तापमान में बढ़त दर्ज की गई।
मौसम विभाग ने हालांकि पूर्वानुमान जताया है कि रविवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के निदेशक जे. पी. गुप्ता के अनुसार शनिवार को दिन में तेज धूप रहेगी और तापमान में बढ़त दर्ज की जाएगी। अगले 24 घंटों में आंशिक तौर पर बादल छाए रहने और कहीं कहीं बारिश होने का अनुमान है।
राजधानी लखनऊ का शनिवार को न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
लखनऊ के अलावा शनिवार को वाराणसी का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस, इलाहाबाद का 20.7 डिग्री, गोरखपुर का 18.3 डिग्री, कानपुर का 17.9 डिग्री और झांसी का 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।