गया, 21 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार के नक्सल प्रभावित गया जिले के एक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) से एक नक्सली संगठन के सदस्य ने द्वारा मोबाइल फोन कर डेढ़ लाख रुपये रंगदारी (जबरन पैसा वसूली) मांगने का मामला प्रकाश में आया है।
पुलिस के अनुसार, मोहनपुर के प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी राकेश कुमार सिन्हा से नक्सली संगठन रिवोल्युशनरी कम्युनिस्ट पार्टी (आरसीसी) ने फोन कर डेढ़ लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है।
मोहनपुर के थाना प्रभारी धनंजय कुमार ने बताया कि गुरुवार को बीईओ के सरकारी मोबाइल फोन पर एक फोन आया जिसमें अपने आप को आरसीसी नामक संगठन का सदस्य संजय कुमार बताते हुए कहा गया कि डेढ़ लाख रुपये हमारे संगठन को दो, अन्यथा अंजाम भुगतने को तैयार रहो।
बीईओ राकेश कुमार सिन्हा के डेढ़ वर्षो से मोहनपुर में कार्यरत हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि बीईओ के बयान के आधार पर रंगदारी मांगे जाने के संबंध में मोहनपुर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तथा पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। जिस मोबइल फोन नंबर से फोन किया गया था, उसका पता लगाया जा रहा है।