मोतिहारी (बिहार), 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार में तीन चरणों के मतदान के बाद बाकी दो चरणों के लिए प्रचार करते-करते भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह अपने रंग में आने लगे हैं। उन्हें शायद हार की आशंका भी सताने लगी है, तभी तो यहां गुरुवार को एक चुनावी सभा में उन्होंने कहा कि अगर बिहार में भाजपा हार गई तो पाकिस्तान में पटाखे जलेंगे।
मोतिहारी जिले के रक्सौल में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, “बिहार विधानसभा चुनाव में गलती से भी अगर भाजपा हार गई तो जय-पराजय तो बिहार में होगी, परंतु पटाखे पाकिस्तान में जलेंगे।”
प्रधानमंत्री के वादों को जुमले बताने वाले शाह ने हालांकि कहा कि बिहार में भाजपा की लहर चल रही है और हर हाल में राजग की सरकार बनेगी।
उन्होंने कहा कि बिहार 25 साल में पिछड़ गया है। कई राज्यों कें सभी गांवों में बिजली पहुंच गई, सड़क बन गए, परंतु बिहार पीछे रह गया। आज बिहार के लोगों की आखों में परिवर्तन दिख रहा है।
उन्होंने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू इस चुनाव को अगड़ी जातियों और पिछड़ी जातियों की लड़ाई बता रहे हैं, परंतु सही अर्थ में यह चुनाव अगड़े और पिछड़े बिहार के बीच की लड़ाई है। शाह ने अगड़ा बिहार बनाने के लिए राजग को वोट देने की अपील की।
शाह के ऐसे बयान मौजूदा बिहार का जातीय समीकरण महागठबंधन के पक्ष में जाते देख भाजपा में घबराहट के संकेत हैं।
बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए पांच चरणों में मतदान होना है। एक नवंबर को चौथे और पांच नवंबर को पांचवें चरण का मतदान होना है। चुनाव के नतीजे पटाखे जलाने के दिन यानी दिवाली से ठीक तीन दिन पहले, आठ नवंबर को होगी।