Tuesday , 14 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » ‘बीस्ट ऑफ बर्डन’ न्यूजीलैंड-चीन की पहली को-प्रोडक्शन

‘बीस्ट ऑफ बर्डन’ न्यूजीलैंड-चीन की पहली को-प्रोडक्शन

न्यूजीलैंड फिल्म कमीशन(एनजेडएफसी) और चाइना फिल्म को-प्रोडक्शन कार्पोरेशन (सीएफसीसी) ‘बीस्ट ऑफ बर्डन’ फिल्म को मिलकर बनाएंगे। यह एक 3डी एनीमेटिड पारिवारिक फिल्म है।

‘बीस्ट ऑफ बर्डन’ उन 17 प्रस्तावित फिल्मों में से पहली है, जिसके निर्माण में दोनों देश एक दूसरे का सहयोग कर रहे हैं। इस क्रम में न्यूजीलैंड के हूहू स्टूडियोज और चाइना फिल्म एनीमेशन (सीएफए) के बीच एक साझेदारी हुई है।

‘बीस्ट ऑफ बर्डन’ पौराणिक गाथाओं से संबंधित एक जंगली जीव मोस्ले और उसके बेटे रू की कहानी है।

न्यूजीलैंड-चीन फिल्म को-प्रोडक्शन करार 2010 में हुआ और एनजेडएफसी ने 2014 में एक समर्पित चाइना को-प्रोडक्शन डेवलपमेंट फंड स्थापित किया।

‘बीस्ट ऑफ बर्डन’ न्यूजीलैंड-चीन की पहली को-प्रोडक्शन Reviewed by on . न्यूजीलैंड फिल्म कमीशन(एनजेडएफसी) और चाइना फिल्म को-प्रोडक्शन कार्पोरेशन (सीएफसीसी) 'बीस्ट ऑफ बर्डन' फिल्म को मिलकर बनाएंगे। यह एक 3डी एनीमेटिड पारिवारिक फिल्म न्यूजीलैंड फिल्म कमीशन(एनजेडएफसी) और चाइना फिल्म को-प्रोडक्शन कार्पोरेशन (सीएफसीसी) 'बीस्ट ऑफ बर्डन' फिल्म को मिलकर बनाएंगे। यह एक 3डी एनीमेटिड पारिवारिक फिल्म Rating:
scroll to top