मुंबई, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेता मनीष गोपलानी टीवी शो ‘बेलन वाली बहू’ में एक अतिथि किरदार निभाते दिखाई देंगे।
मनीष ने आईएएनएस को दिए एक साक्षात्कार में कहा, “मैं लल्लन का किरदार निभाऊंगा, जो कि रूपा (क्रिस्टल डी’सूजा) के स्कूल का दोस्त है। वह एक जमाने में कभी चोर रहा था। यह एक अतिथि किरदार है इसलिए, मैं शो के कुछ ही एपिसोड्स में दिखाई दूंगा।”
उन्होंने कहा, “मैंने अपने आखिरी शो (डिटेक्टिव दीदी) में एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभाया था और अब एक चोर का, जो काफी मजेदार है। मैं और अधिक चुनौतीपूर्ण किरदार ढूंढ रहा हूं।”
यह शो कलर्स पर प्रसारित हो रहा है।
मनीष को कलर्स के एक अन्य शो ‘थपकी प्यार की’ में उनके किरदार बिहान पांडे के लिए जाना जाता है।