Tuesday , 7 May 2024

Home » व्यापार » बैंक ऑफ जापान की नकारात्मक ब्याज दर प्रभावी

बैंक ऑफ जापान की नकारात्मक ब्याज दर प्रभावी

टोक्यो, 16 फरवरी (आईएएनएस)। बैंक ऑफ जापान (बीओजे) की नकारात्मक ब्याज दर मंगलवार को प्रभावी हो गई।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक जापान के इतिहास में यह पहला मौका है जब ब्याज दर नकारात्मक दायरे में पहुंच गई है। नकारात्मक ब्याज दर लागू करने का मकसद जापान की अर्थव्यवस्था में तेजी लाना है।

सोमवार को जारी आंकड़े के मुताबिक अक्टूबर-दिसंबर 2015 तिमाही में जापान के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में गिरावट दर्ज की गई है।

बीओजे ने 29 जनवरी को ब्याज दर को नकारात्मक 0.1 फीसदी करने की घोषणा की थी।

इसके तहत वाणिज्यिक बैंकों द्वारा बीओजे में संपत्ति जमा करने पर उन्हें 0.1 फीसदी की दर से शुल्क भी देना होगा।

ऐसा करने का मकसद यह है कि बैंक निवेश और कर्ज बढ़ाएं तथा आम नागरिकों को दिए जाने वाले ऋण की ब्याज दर घटाएं।

इस कदम से जापान के बैंकों की तरलता 10,000 अरब येन (88 अरब डॉलर) बढ़ेगी, जो बीओजे की कुल जमा का करीब चार फीसदी है।

इस घोषणा के बाद जापान के 10 वर्षीय बांड का यील्ड कुछ समय के लिए ऐतिहासिक रूप से पहली बार नकारात्मक दायरे में पहुंच गया था।

बैंक ऑफ जापान की नकारात्मक ब्याज दर प्रभावी Reviewed by on . टोक्यो, 16 फरवरी (आईएएनएस)। बैंक ऑफ जापान (बीओजे) की नकारात्मक ब्याज दर मंगलवार को प्रभावी हो गई।समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक जापान के इतिहास में यह पहला मौका ह टोक्यो, 16 फरवरी (आईएएनएस)। बैंक ऑफ जापान (बीओजे) की नकारात्मक ब्याज दर मंगलवार को प्रभावी हो गई।समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक जापान के इतिहास में यह पहला मौका ह Rating:
scroll to top