Friday , 17 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » बैडमिंटन : एसएजी खेलों में भारतीय दल की अगुवाई करेंगी सायना

बैडमिंटन : एसएजी खेलों में भारतीय दल की अगुवाई करेंगी सायना

शिलांग, 27 जनवरी (आईएएनएस)। विश्व की दूसरी वरीयता प्राप्त महिला बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल अगले महीने होने वाले दक्षिण एशियाई खेलों (एसएजी) के लिए भारतीय महिला दल का नेतृत्व करेंगी।

भारतीय बैडमिंटन संघ ने बुघवार को एसएजी खेलों के लिए टीम की घोषणा की। महिला टीम की कमान सायना और पुरुष टीम की कमान किंदाम्बी श्रीकांत को मिली है।

सायना और श्रीकांत के अलावा पीवी सिंधु, पारुपल्ली कश्यप, एचएस प्रनॉय, अजय जयराम, ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा को भी इस टीम में जगह मिली है।

महिला एवं पुरुष टीम स्पर्धाएं 6 व 7 फरवरी को आयोजित होंगी। आठ फरवरी को सेमीफाइनल होंगे और इसी दिन फाइनल खेले जाएंगे।

व्यक्तिगत और युगल तथा मिश्रित युगल स्पर्धाएं नौ व 10 फरवरी को होंगी। पदक वितरण समारोह 10 फरवरी को ही आयोजित होगा।

बैडमिंटन में आठ पुरुष और सात महिला टीमें हिस्सा ले रही हैं।

एसएजी खेलों के इतिहास में पहला मौका होगा जब सभी प्रतिभागी देशों के खिलाड़ी बैडमिंटन में हिस्सा लेंगे।

भारतीय टीम :

पुरुष एकल : पारुपल्ली कश्यप, किंदाम्बी श्रीकांत, एचएस प्रनॉय और अजय जयराम।

महिला एकल : सायना नेहवाल, पीवी सिंधु, रितविका शिवानी, पीसी तुलसी।

पुरुष युगल : मनु अत्री, प्रणव जेरी चोपड़ा और अक्षय देवाल्कर।

महिला युगल : ज्वाला गुट्टा, अश्विनी पोनप्पा, सिकी रेड्डी और के. मनीषा।

कोच : तान किम हेर, विजयदीप सिह, अमरीश शिंदे और रविकांत सिंह।

बैडमिंटन : एसएजी खेलों में भारतीय दल की अगुवाई करेंगी सायना Reviewed by on . शिलांग, 27 जनवरी (आईएएनएस)। विश्व की दूसरी वरीयता प्राप्त महिला बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल अगले महीने होने वाले दक्षिण एशियाई खेलों (एसएजी) के लिए भारतीय महिला शिलांग, 27 जनवरी (आईएएनएस)। विश्व की दूसरी वरीयता प्राप्त महिला बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल अगले महीने होने वाले दक्षिण एशियाई खेलों (एसएजी) के लिए भारतीय महिला Rating:
scroll to top