चेन्नई, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। दक्षिण भारतीय अभिनेता अल्लू अर्जुन आगे निर्देशक बोयापति श्रीनू की फिल्म में नजर आएंगे। इसका नाम फिलहाल तय नहीं है।
अल्लू अर्जुन इस वक्त अपनी तेलुगू फिल्म ‘सन ऑफ सत्यमूर्ति’ की सफलता का लुत्फ उठा रहे हैं।
अल्लू अर्जुन से जुड़े एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, “फिल्म परियोजना ने कुछ समय पहले ही अंतिम रूप लिया है। श्रीनू फिलहाल पटकथा को अंतिम रूप दे रहे हैं। फिल्म की कहानी दो नायिका वाली होगी और इसे अर्जुन का घरेलू बैनर गीता आर्ट्स बनाएगा।”
निर्माता फिलहाल फिल्म के लिए दोनों नायिकाओं की तलाश में हैं।
एक भूमिका के लिए अभिनेत्री अमायरा दस्तूर के नाम पर विचार किया गया है। अमायरा हाल में हिंदी फिल्म ‘मिस्टर एक्स’ में नजर आईं।
फिल्म में संगीत एस.एस. थमन का होगा।