रियो डे जनेरियो, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। ब्राजील और उरुग्वे अगले महीने एक दोस्ताना मैच खेलेंगे। ब्राजील फुटबाल परिसंघ (सीबीएफ) ने इस बात की जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यह मैच 16 नवंबर को खेला जाएगा। यह मैच फीफा की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दोस्ताना मैच आयोजित कराने की मुहिम के तहत लंदन के अमिरात स्टेडियम में खेला जाएगा।
इससे पहले, ब्राजील 12 अक्टूबर को साउदी अरब से दोस्ताना मैच खेलेगा जबकि चार दिन बाद वह अर्जेटीना से दोस्ताना मुकाबला खेलेगी। यह दोनों मैच क्रमश: रियाद और जेद्दाह में खेले जाएंगे।