Saturday , 4 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » ब्राजील को 2019 तक वित्तीय घाटा : आईएमएफ

ब्राजील को 2019 तक वित्तीय घाटा : आईएमएफ

ब्रासीलिया, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। ब्राजील में 2019 तक वित्तीय घाटा दर्ज किया जाएगा। यह अनुमान अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने दिया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक आईएमएफ ने बुधवार को जारी फिस्कल मॉनीटर रिपोर्ट में कहा है कि ब्राजील का वित्तीय घाटा अगले तीन साल में लगातार घटता जाएगा और 2020 में देश वित्तीय आधिक्य दर्ज करेगा।

आईएमएफ के मुताबिक, 2016 में वित्तीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 1.7 फीसदी रहेगा, जो 2015 में 1.9 फीसदी रहा है।

आईएमएफ के मुताबिक, आम लोगों की आय में गिरावट, बढ़ती ब्याज दर और पिछले ऋण उतारने की सरकार की कोशिशों के कारण वित्तीय घाटा दर्ज किया जा रहा है।

ब्राजील को 2019 तक वित्तीय घाटा : आईएमएफ Reviewed by on . ब्रासीलिया, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। ब्राजील में 2019 तक वित्तीय घाटा दर्ज किया जाएगा। यह अनुमान अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने दिया है।समाचार एजेंसी सिन्हुआ ब्रासीलिया, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। ब्राजील में 2019 तक वित्तीय घाटा दर्ज किया जाएगा। यह अनुमान अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने दिया है।समाचार एजेंसी सिन्हुआ Rating:
scroll to top