साओ पाउलो, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। ब्राजील के साओ पाउलो में एक घर के पीछे एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, यह विमान सोमवार को साओ पाउलो शहर से लगभग 440 किलोमीटर दूर साओ जोस डो रियो प्रेटो में एक घर के पीछे स्विमिंग पूल के बगल में जा गिरा।
दमकलकर्मियों का कहना है कि इस घटना में घर क्षतिग्रस्त हुआ है।
अभी दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।