Wednesday , 15 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » ब्राजील में माइक्रोसेफेली के 508 मामलों की पुष्टि

ब्राजील में माइक्रोसेफेली के 508 मामलों की पुष्टि

ब्रासीलिया, 18 फरवरी (आईएएनएस)। ब्राजील में अक्टूबर, 2015 से लेकर अब तक जीका वायरस की वजह से होने वाली बीमारी माइक्रोसेफेली के 508 मामले दर्ज किए जा चुके हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की गुरुवार की रिपोर्ट के अनुसार, ये मामले 200 से ज्यादा नगरों में सामने आए हैं। अब तक ब्राजील के केवल दो राज्यों में माइक्रोसेफेली का एक भी मामला सामने नहीं आया है।

सरकार की ओर से यह पुष्टि नहीं की गई है कि इनमें से कितने मामलों की वजह जीका वायरस है, लेकिन यह जरूर कहा गया है कि जीका वायरस मुख्य रूप से जिम्मेदार है।

देश में माइक्रोसेफेली के संभावित मामलों की संख्या 5,079 से बढ़कर 5,280 हो गई है, जिनमें से 837 मामलों से इंकार कर दिया गया है और 3,935 की अभी भी जांच चल रही है।

जीका वायरस अन्य लैटिन अमेरिकी देशों को भी अपनी चपेट में लिए हुए है और यह एक वैश्विक चिंता का विषय बन गया है।

ब्राजील में माइक्रोसेफेली के 508 मामलों की पुष्टि Reviewed by on . ब्रासीलिया, 18 फरवरी (आईएएनएस)। ब्राजील में अक्टूबर, 2015 से लेकर अब तक जीका वायरस की वजह से होने वाली बीमारी माइक्रोसेफेली के 508 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। स ब्रासीलिया, 18 फरवरी (आईएएनएस)। ब्राजील में अक्टूबर, 2015 से लेकर अब तक जीका वायरस की वजह से होने वाली बीमारी माइक्रोसेफेली के 508 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। स Rating:
scroll to top