क्राइस्टचर्च, 21 फरवरी (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप 2015 के 10वें मैच में शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरन चोटिल हुए वेस्टइंडीज के बल्लेबाज डारेन ब्रावो के टूर्नामेंट में आगे खेलने पर संशय पैदा हो गया है।
कैरेबियाई पारी के 32वें ओवर में एक रन लेने के दौरान ब्रावो गिर पड़े जिसके बाद उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। मैदान से बाहर जाने के समय ब्रावो 49 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे। माना जा रहा है कि उनके बाएं पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आया है।
ब्रावो की चोट की गंभीरता के बारे में हालांकि कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं मिल सकी है।
इससे पहले यूनिस खान के थ्रो पर भी गेंद ब्रावो के हेलमेट से टकराई थी। उस समय वह 30 रनों पर थे। ब्रावो ने हालांकि टीम के फीजियो से मिली मदद के बाद बल्लेबाजी जारी रखी। ब्रावो हालांकि 19 रनों के बाद ही मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान से बाहर आ गए।
वेस्टइंडीज ने इस मैच में पाकिस्तान को 150 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कैरेबियाई टीम ने छह विकेट के नुकसान पर 310 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान टीम 39 ओवर में केवल 160 रन बनाकर आउट हो गई।