Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » ब्रिक्स बैंक से 10 दिनों में जुड़ जाएंगे कामत : अधिकारी

ब्रिक्स बैंक से 10 दिनों में जुड़ जाएंगे कामत : अधिकारी

नई दिल्ली, 14 मई (आईएएनएस)। प्रमुख भारतीय बैंकर के.वी. कामत विभिन्न बोर्डो से इस्तीफा देने के 10 दिनों के भीतर 100 अरब डॉलर वाले ब्रिक्स बैंक प्रथम अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल लेंगे। यह बात एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कही।

केंद्रीय वित्त सचिव राजीव महर्षि ने यहां गुरुवार को संवाददाताओं से कहा, “विभिन्न बोर्ड से इस्तीफा देने के बाद 10 दिनों के भीतर कामत जिम्मेदारी संभाल लेंगे।”

67 वर्षीय कामत आईसीआईसीआई बैंक के गैर कार्यकारी अध्यक्ष हैं। वह इंफोसिस के भी गैर कार्यकारी अध्यक्ष हैं।

कामत मई 1996 से 30 अप्रैल 2009 को सेवानिवृत्ति तक आईसीआईसीआई बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रह चुके हैं।

ब्रिक्स बैंक की स्थापना ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका कर रहे हैं। इसका मकसद इन देशों के विकास के लिए वित्तीय जरूरतों को पूरा करना है।

बैंक की अधिकृत पूंजी 100 अरब डॉलर है और इसका नाम न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी) रखा गया है। यह 50 अरब डॉलर पूंजी से काम करना शुरू करेगा, जिसमें पांचों सदस्य देश 10 अरब डॉलर का योगदान करेंगे।

महर्षि ने कहा कि अभी ब्राजील में इस बैंक के लिए मंजूरी नहीं मिली है, जो इस साल के आखिर तक मिल सकती है।

महर्षि ने कहा कि इस लिए बैंक अगले वर्ष कभी भी शुरू हो सकता है।

ब्रिक्स बैंक से 10 दिनों में जुड़ जाएंगे कामत : अधिकारी Reviewed by on . नई दिल्ली, 14 मई (आईएएनएस)। प्रमुख भारतीय बैंकर के.वी. कामत विभिन्न बोर्डो से इस्तीफा देने के 10 दिनों के भीतर 100 अरब डॉलर वाले ब्रिक्स बैंक प्रथम अध्यक्ष की ज नई दिल्ली, 14 मई (आईएएनएस)। प्रमुख भारतीय बैंकर के.वी. कामत विभिन्न बोर्डो से इस्तीफा देने के 10 दिनों के भीतर 100 अरब डॉलर वाले ब्रिक्स बैंक प्रथम अध्यक्ष की ज Rating:
scroll to top