लंदन, 24 मार्च (आईएएनएस)। ब्रिटिश संसद हाउस ऑफ कॉमन्स ने मंगलवार को आगाह किया कि सीरिया और इराक में सक्रिय आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) लीबिया में अशांति का फायदा उठाते हुए यूरोप में आतंकवादियों को भेज सकता है, क्योंकि शरणार्थी संभवत: अरब देशों की ओर जा रहे हैं।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, हाउस ऑफ कॉमंस की विदेश मामलों की समिति ने विशेष रूप से उल्लेख किया है कि आईएस उत्तर अफ्रीकी देशों में अपनी उपस्थिति बनाना चाहता है तथा लीबिया में मुअम्मार गद्दाफी के 2011 में अपदस्थ होने के बाद पैदा हुई राजनीतिक रिक्तता का लाभ उठाना चाहता है।
समिति के सांसदों ने कहा, “लीबिया से अवैध तरीके से प्रवासियों का आगमन चिंता की बात है, क्योंकि आतंकवादी इसका फायदा उठाकर यूरोप पर हमला कर सकते हैं, जो सुरक्षा के लिए खतरा बना हुआ है।”
समिति ने जोर देकर कहा कि यूरोप से सटे लीबिया में लंबे समय से जारी हिंसा की स्थिति सुरक्षा के लिए चिंताजनक है। समिति ने कहा कि लीबिया को अपनी स्थिति में खुद सुधार लाने और एक स्थिर सरकार स्थापित करने में मदद करना ब्रिटेन की ‘विशेष जिम्मेदारी’ है।