नायोन (स्विट्जरलैंड), 3 जून (आईएएनएस)। फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा में चल रहे अनिश्चित और अप्रत्याशित घटनाक्रमों को देखते हुए बुधवार को बर्लिन में होने वाली यूरोपीय फुटबाल संघ (यूईएफए) की बैठक टाल दी गई है।
चार दिन पहले ही पांचवीं बार फीफा के अध्यक्ष चुने गए सेप ब्लाटर के अचानक मंगलवार को इस्तीफे की घोषणा के बाद यूईएफए के अध्यक्ष माइकल प्लाटिनी ने यूईएफए की बैठक स्थगित करने का फैसला लिया।
प्लाटिनी ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, “फीफा भ्रष्टाचार मामले में चल रही जांच पर अधिकांश अन्य फुटबाल प्रशंसकों की तरह मैं भी प्रतिदिन की घटनाओं पर नजर रख रहा हूं और यह काफी चिंता का विषय है।”
प्लाटिनी ने कहा, “हर रोज आ रही नई-नई सूचना को देखते हुए मेरा मानना है कि यह समय परिस्थिति का मूल्यांकन करने का है, ताकि हम साथ बैठकर इस मामले पर कोई निर्णय ले सकें।”
उन्होंने आगे कहा, “आने वाले सप्ताह में हमारे पास बैठक करने के दूसरे अवसर होंगे और तब तक उम्मीद है इस मामले में काफी चीजें सामने आ चुकी होंगी।”
गौरतलब है कि छह जून को बार्लिन में स्पेन की टीम बार्सिलोना एफसी और इतालवी टीम जुवेंतस के बीच चैम्पियंस लीग का फाइनल मैच होने वाला है और उम्मीद है कि तभी मैच से इतर यूईएफए की अगली बैठक होगी।
उल्लेखनीय है कि भ्रष्टाचार के व्यापक आरोपों के बीच बीते शुक्रवार को लगातार पांचवीं बार अध्यक्ष चुने गए सेप ब्लाटर ने मंगलवार को इस्तीफे की घोषणा कर दी।
ब्लाटर के इस्तीफा देने के साथ ही उनके मुखर विरोधी प्लाटिनी फीफा अध्यक्ष के अगले प्रबल दावेदार के रूप में उभरे हैं।