Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 ब्लेयर ने जनमत संग्रह पर कैबरन की निंदा की | dharmpath.com

Tuesday , 13 May 2025

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » ब्लेयर ने जनमत संग्रह पर कैबरन की निंदा की

ब्लेयर ने जनमत संग्रह पर कैबरन की निंदा की

लंदन, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने वर्तमान प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को यूरोप पर उनकी नीति को लेकर आड़े हाथों लिया है। उन्होंने चेताया है कि यूरोपीय संघ (ईयू) में ब्रिटेन की सदस्यता पर जनमत संग्रह कराना अर्थव्यवस्था में ‘उथल-पुथल’ मचा सकता है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ द्वारा बुधवार को जारी रपट के अनुसार, कैमरन ने संकल्प लिया है कि अगर सात मई को होने वाले आम चुनाव में उनकी कंजर्वेटिव पार्टी जीतती है, तो वह वर्ष 2017 तक इस पर जनमत संग्रह कराएंगे कि ब्रिटेन को यूरोपीय संघ से निकल जाना चाहिए या नहीं।

ब्लेयर ने मंगलवार को अपने पिछले निर्वाचन क्षेत्र सेजफील्ड में कहा, “इसके साथ यूरोप पर जनमत संग्रह भी उतना ही जोखिमभरा है। मैं इससे सहमत हूं कि यूरोप में मतदान भी महत्वपूर्ण होगा। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि यह उचित है।”

ब्लेयर ने यूरोपीय संघ में ब्रिटेन की सदस्यता पर जनमत संग्रह को लेकर जारी बहस के पीछे ‘राष्ट्रवाद’ का मुद्दा उठाने पर चिंता जाहिर की।

ब्लेयर ने अपने भाषण में लेबर पार्टी के नेता एड मिलिबैंड के साथ अपनी एकजुटता भी दिखाई। मिलिबैंड ने भी कहा कि वह ब्लेयर का साथ पाकर 100 फीसदी खुश हैं।

इस बीच, कैमरन ने ब्लेयर के बयान पर यह कहते हुए हमला किया कि ब्रिटेन के लोगों यूरोप के बारे में कोई राय रखने का हक है।

ब्लेयर ने जनमत संग्रह पर कैबरन की निंदा की Reviewed by on . लंदन, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने वर्तमान प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को यूरोप पर उनकी नीति को लेकर आड़े हाथों लिया है। उन्हों लंदन, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने वर्तमान प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को यूरोप पर उनकी नीति को लेकर आड़े हाथों लिया है। उन्हों Rating:
scroll to top