Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » ब्लैटर पर इस्तीफे के लिए प्रायजकों का दबाव

ब्लैटर पर इस्तीफे के लिए प्रायजकों का दबाव

न्यूयार्क, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। फीफा के अध्यक्ष सेप ब्लैटर के इस्तीफे की मांग बढ़ती जा रही है।

फीफा की तीन प्रायोजक कंपनियों ने ब्लैटर के इस्तीफे की मांग की है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पेय पदार्थ बनाने वाली कंपनी कोका कोला और फास्ट फूड चेन मैकडॉनल्ड्स के बाद शुक्रवार को अमेरिका की दिग्गज क्रेडिट कार्ड कंपनी वीजा फीफा की तीसरी प्रायोजक कंपनी है, जिसने ब्लैटर के इस्तीफे की मांग की है।

फीफा के 79 वर्षीय अध्यक्ष ब्लैटर की एक सप्ताह पहले कथित तौर पर कुप्रबंधन और हेराफेरी के मामले में स्विट्जरलैंड के अटॉर्नी जनरल कार्यालय द्वारा जांच की जा रही है।

ऐसा पहली बार हुआ है कि फीफा के सबसे ताकतवर वित्तीय समर्थकों ने ब्लैटर के इस्तीफे की मांग की है।

ब्लैटर के न्यूयॉर्क के अटॉर्नी, रिचर्ड कुलैन ने एक बयान जारी कर कहा है कि वह पद नहीं छोड़ेंगे।

बयान के मुताबिक, “ब्लैटर का मानना है कि उनका इस वक्त पद से इस्तीफा देना फीफा के हित में नहीं होगा और न ही इससे कोई सुधार होगा और इसलिए वह इस्तीफा नहीं देंगे।”

ब्लैटर पर इस्तीफे के लिए प्रायजकों का दबाव Reviewed by on . न्यूयार्क, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। फीफा के अध्यक्ष सेप ब्लैटर के इस्तीफे की मांग बढ़ती जा रही है। फीफा की तीन प्रायोजक कंपनियों ने ब्लैटर के इस्तीफे की मांग की है। न्यूयार्क, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। फीफा के अध्यक्ष सेप ब्लैटर के इस्तीफे की मांग बढ़ती जा रही है। फीफा की तीन प्रायोजक कंपनियों ने ब्लैटर के इस्तीफे की मांग की है। Rating:
scroll to top