Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » भारतवंशी का टोरंटो पुलिस बोर्ड के अध्यक्ष पद से इस्तीफा

भारतवंशी का टोरंटो पुलिस बोर्ड के अध्यक्ष पद से इस्तीफा

टोरंटो, 19 जून (आईएएनएस)। टोरंटो पुलिस सेवा बोर्ड के भारतीय मूल के कनाडाई अध्यक्ष ने 10 साल के कार्यकाल के बाद इस्तीफा दे दिया है।

समाचार पत्र ‘टोरंटो स्टार’ के मुताबिक, आलोक मुखर्जी ने गुरुवार को निदेशक मंडल की बैठक में अपने इस्तीफे की घोषणा की। उनका इस्तीफा एक अगस्त से प्रभावी हो जाएगा। वह साल 2005 से विभाग के अध्यक्ष पद पर थे।

कार्यवाहक उपाध्यक्ष एंडी प्रिंगल ने कहा कि मुखर्जी ने टोरंटो में पुलिस व्यवस्था में अत्यधिक योगदान दिया है।

मुखर्जी ने कहा कि एक दशक पहले की तुलना में आज पुलिस सेवा बहुत अलग है।

मुखर्जी 1971 में भारत से कनाडा आ गए थे। मुखर्जी ने कनाडा में ही अपनी पीएचडी पूरी की।

कनाडा में वर्तमान में भारतीय मूल के 12 लाख से अधिक लोग रह रहे हैं।

भारतवंशी का टोरंटो पुलिस बोर्ड के अध्यक्ष पद से इस्तीफा Reviewed by on . टोरंटो, 19 जून (आईएएनएस)। टोरंटो पुलिस सेवा बोर्ड के भारतीय मूल के कनाडाई अध्यक्ष ने 10 साल के कार्यकाल के बाद इस्तीफा दे दिया है। समाचार पत्र 'टोरंटो स्टार' के टोरंटो, 19 जून (आईएएनएस)। टोरंटो पुलिस सेवा बोर्ड के भारतीय मूल के कनाडाई अध्यक्ष ने 10 साल के कार्यकाल के बाद इस्तीफा दे दिया है। समाचार पत्र 'टोरंटो स्टार' के Rating:
scroll to top