कोट्टायम (केरल), 1 अप्रैल (आईएएनएस)। ऑर्थोडॉक्स चर्च ऑफ इंडिया ने इस वर्ष गुड फ्राइडे से पहले 24 घंटों के साइबर परहेज का आह्वान किया है, जो गुरुवार शाम छह बजे से शुरू होगा।
ऑर्थोडॉक्स चर्च का मुख्यालय कोट्टायम में है। चर्च ने 50 दिनों के उपवास और परहेज के काल में इस बार साइबर परहेज के तहत 24 घंटों के लिए मोबाइल, कंप्यूटर और टीवी जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बंद रखने का ऐलान किया है।
ऑर्थोडॉक्स चर्च में ‘लेंट’ (ईस्टर से पहले उपवास और परहेज का समय) 50 दिनों का होता है, जो ईस्टर के जश्न के साथ समाप्त होता है।
ऑर्थोडॉक्स चर्च के मानव सशक्तिकरण विभाग के प्रमुख पी. ए. फिलिप ने आईएएनएस को बताया कि यह एक नई विचारधारा है और इसे सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।
चर्च के वरिष्ठ पादरी फिलिप ने कहा, “नई पीढ़ी मोबाइल, कंप्यूटर और टीवी जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की गुलाम बनती जा रही है। इसलिए हमने यह निश्चय किया कि हमारे समुदाय के 50 दिनों के उपवास और परहेज के काल में हमें 24 घंटों का साइबर परहेज भी शामिल करना चाहिए। इस विचार को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।”
उन्होंने बताया कि चर्च की युवा शाखा ने इसकी पहल की और वे यह सुनिश्चित करेंगे कि इसका पालन हो।
उन्होंने कहा, “आधुनिक परिदृश्य में क्या हम किसी के पास मोबाइल न होने की कल्पना कर सकते हैं? यह नया जमाना ‘नोमोफोबिया’ (नो-मोबाइल फोबिया) से पीड़ित है। चर्च युवा पीढ़ी को बेहतर मूल्य सिखाने की कोशिश कर रहा है और साइबर दुनिया से निपटना उसी का एक हिस्सा है।”