Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » ‘भारतीय नौसेना की सामरिक क्षमता बढ़ाए अमेरिका’

‘भारतीय नौसेना की सामरिक क्षमता बढ़ाए अमेरिका’

वाशिंगटन, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। भारत के लिए अगली पीढ़ी का विमान वाहक पोत संयुक्त रूप से विकसित करने की संभावना तलाशने पर दोनों देशों के बीच सहमति बनने के बाद अमेरिका के एक प्रमुख थिंक टैंक ने सुझाव दिया है कि अमेरिका को चाहिए कि वह भारतीय नौसेना की सामरिक क्षमता बढ़ाने में मदद करने के लिए भारत को नई प्रौद्योगिकी उपलब्ध कराए।

कार्नेगी एंडोमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस में एक वरिष्ठ सहयोगी एशली जे.टेलिस ने सुझाया है, “भारतीय नौसेना ने हालांकि डिजाइन का काम पहले ही शुरू कर दिया है, लेकिन इसमें अमेरिका के साथ व्यापक स्तर पर सहयोग की अपार संभावनाएं हैं।”

उन्होंने एक नई रपट में लिखा है, “इस तरह के सहयोग से भारतीय नौसेना की लड़ाकू शक्ति बढ़ेगी और इससे पूरे एशिया महाद्वीप में भारत के रणनीतिक लाभ अनुगूंजित होगा।”

टेलिस के मुताबिक, “अमेरिका अपना सर्वाधिक महत्वपूर्ण योगदान युद्ध क्षेत्र में दे सकता है।”

उन्होंने सुझाव दिया कि अमेरिका विद्युतचुंबकीय विमान प्रक्षेपण प्रणाली (ईएमएएलएस) के साथ भारतीय जहाज को सशक्त करने की संभावनाओं का पता लगा सकता है।

अमेरिका को चाहिए कि वह भारत को विभिन्न उन्नत उड्डयन प्रणालियां उपलब्ध कराए, जैसे कि वायुजनित पूर्व चेतावनी व युद्ध प्रबंधन के लिए अमेरिकी नौसेना का ई-2सी/डी हाकेय और पांचवी पीढ़ी का एफ-35सी लाइटनिंग हमलावर विमान।

भारतीय मूल के अमेरिकी विशेषज्ञ ने कहा है कि इससे भारतीय नौसेना को अपने विरोधियों की वायुसेना से मुकाबला करने में लाभ मिलेगा।

टेलिस ने सुझाया कि अमेरिका को चाहिए कि वह भारत के अगली पीढ़ी के विमान वाहक पोत के लिए ईएमएएलएस प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल को एक व्यवहार्य विकल्प बनाने के लिए परमाणु प्रणोदन प्रौद्योगिकी पर चर्चा की अनुमति देने के लिए मौजूदा अमेरिकी नीति में बदलाव करने पर विचार करना चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका को चाहिए कि वह भारतीय नौसेना और अमेरिकी नवल सी सिस्टम कमांड के बीच साझेदारी का भी समर्थन करे।

‘भारतीय नौसेना की सामरिक क्षमता बढ़ाए अमेरिका’ Reviewed by on . वाशिंगटन, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। भारत के लिए अगली पीढ़ी का विमान वाहक पोत संयुक्त रूप से विकसित करने की संभावना तलाशने पर दोनों देशों के बीच सहमति बनने के बाद अमे वाशिंगटन, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। भारत के लिए अगली पीढ़ी का विमान वाहक पोत संयुक्त रूप से विकसित करने की संभावना तलाशने पर दोनों देशों के बीच सहमति बनने के बाद अमे Rating:
scroll to top