Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » भारतीय बुजुर्ग हमला मामले में जूरी ने एक और दिन मांगा

भारतीय बुजुर्ग हमला मामले में जूरी ने एक और दिन मांगा

वाशिंगटन, 4 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय बुजुर्ग पर हमले के मामले में निर्णायक मंडल ने लगातार दो दिन तक विचार करने के बाद एक दिन और विचार के लिए मांगा है। इस मामले में अलबामा के पुलिस अफसर पर आरोप है कि उसने भारतीय सुरेशभाई पटेल को फरवरी में जमीन पर पटक दिया था। इससे पटेल की रीढ़ की हड्डी में चोट लगी थी।

वाशिंगटन, 4 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय बुजुर्ग पर हमले के मामले में निर्णायक मंडल ने लगातार दो दिन तक विचार करने के बाद एक दिन और विचार के लिए मांगा है। इस मामले में अलबामा के पुलिस अफसर पर आरोप है कि उसने भारतीय सुरेशभाई पटेल को फरवरी में जमीन पर पटक दिया था। इससे पटेल की रीढ़ की हड्डी में चोट लगी थी।

ए वन डाट कॉम के मुताबिक निर्णायक मंडल ने हंट्सविले की संघीय अदालत की न्यायाधीश मैडलिन ह्यूज हैकाला से मंगलवार दोपहर को कहा कि वह पुलिस अफसर एरिक पार्कर (27) के खिलाफ मामले में किसी सर्वसम्मत फैसले तक नहीं पहुंच सका है।

निर्णायक मंडल ने न्यायाधीश हैकाला से एक और दिन मांगा। हैकाला को एक नोट भेजकर पूछा, “हमने दो बार वोटिंग की लेकिन सर्वसम्मत फैसले पर नहीं पहुंच सके। अब हमें क्या करना चाहिए?”

इस पर हैकाला ने कहा कि यह मानने की कोई वाजिब वजह नहीं है कि संघीय सरकार मामले में फिर से मुकदमा चलाने के लिए एक अधिक आत्मविश्वासी और अधिक न्यायपरक निर्णायक मंडल का चयन कर सकेगी।

न्यायाधीश ने निर्णायक मंडल का ध्यान मामले पर अब तक हुए खर्च और भावनात्मक दबावों की तरफ खींचा और कहा कि अगर संभव हो तो मामले को खत्म करने के लिए विचार विमर्श जारी रखें।

इस मामले में आरोप है कि पार्कर ने पटेल को संदिग्ध समझ कर उन पर जरूरत से कहीं अधिक बल का प्रयोग किया था। इस वजह से पटेल को ऐसी चोट लगी कि वह व्हीलचेयर पर पहुंच गए।

पटेल का कहना है कि उन्होंने अफसर को बताने की कोशिश की थी कि उन्हें अंग्रेजी नहीं आती। उन्होंने किसी भी तरह से अफसर को धक्का देने की कोशिश नहीं की थी। उंगली के इशारे से अपने घर के बारे में भी बताया था।

पटेल इस घटना से कुछ ही दिन पहले अपने पोते की देखभाल करने के लिए अमेरिका आए थे।

मामले के पहले निर्णायक मंडल ने कोई सर्वसम्मत फैसला न देते हुए पार्कर को इलजाम से बरी कर दिया था। इसके बाद फिर से मुकदमा चलाने का आदेश दिया गया था।

अगर पार्कर दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें 10 साल तक कैद की सजा हो सकती है।

भारतीय बुजुर्ग हमला मामले में जूरी ने एक और दिन मांगा Reviewed by on . वाशिंगटन, 4 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय बुजुर्ग पर हमले के मामले में निर्णायक मंडल ने लगातार दो दिन तक विचार करने के बाद एक दिन और विचार के लिए मांगा है। इस मामले म वाशिंगटन, 4 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय बुजुर्ग पर हमले के मामले में निर्णायक मंडल ने लगातार दो दिन तक विचार करने के बाद एक दिन और विचार के लिए मांगा है। इस मामले म Rating:
scroll to top