जकार्ता, 2 जून (आईएएनएस)। भारत की एक्ट ईस्ट नीति के तहत, दो भारतीय युद्धपोत इंडोनेशिया की राजधानी पहुंचे हैं। भारतीय दूतावास ने मंगलवार को यहां जानकारी दी कि ये युद्धपोत वार्षिक द्विपक्षीय अभ्यास के लिए यहां पहुंचे हैं।
भारतीय दूतावास ने यहां एक बयान में कहा कि आईएनएस रणवीर और आईएनएस शक्ति चार दिनों की यात्रा पर जकार्ता पहुंचे हैं।
आईएनएस रणवीर एक मिसाइल विध्वंसक पोत है जिसका संचालन कैप्टन जसविंदर सिंह कर रहे हैं और आईएनएस शक्ति टैंकर से लैस उच्च श्रेणी का एक पोत है जिसका संचालन कैप्टन विक्रम मेनन कर रहे थे। दोनों पोत दक्षिण-पूर्व एशिया और दक्षिणी हिंद महासागर में सामरिक उद्देश्य के लिए तैनात होंगे।
दूतावास ने अपने बयान में कहा, “इस दौरे का उद्देश्य दोनों देशों के बीच पहले से ही मजबूत द्विपक्षीय रिश्तों को और मजबूती देना तथा दोनों देशों की नौसेनाओं के बीच परस्पर कार्यक्षमताओं को आगे बढ़ाना है।”
दोनों देशों की नौसेनाएं अपनी अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (आईएमबीएल) पर नियमित आधार पर गश्त करती हैं। इस साल भी वार्षिक द्विपक्षीय अभ्यास आयोजित किया जा रहा है।