मुंबई- भारतीय शेयर बाजार आज यानी 7 अप्रैल को खुलते ही क्रैश हो गया। ट्रंप टैरिफ के कारण मार्केट में हाहाकार है। सेंसेक्स 3000 अंक (4%) गिरकर करीब 72,300 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में 900 अंक (4.50%) की गिरावट है। ये 22,000 से नीचे कारोबार कर रहा है।
निफ्टी पर ट्रेंट, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स और ओएनजीसी टॉप लूजर्स शेयरों में शामिल रहे। सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं, जिनमें आईटी और मेटल में 7-7 प्रतिशत की गिरावट है। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 6-6 प्रतिशत की गिरावट है।