Saturday , 4 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » भारत को एशियन जूनियर एथलेटिक्स में अधिक पदकों की आशा

भारत को एशियन जूनियर एथलेटिक्स में अधिक पदकों की आशा

नई दिल्ली, 30 मई (आईएएनएस)। भारत की 29 सदस्यी टीम 17वें एशियन जूनियर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में हिस्सा लेगी, जिसमें उसका लक्ष्य अधिक से अधिक पदक जीतने का होगा।

इस चैम्पियनशिप का आयोजन तीन से छह जून तक वियतनाम के हो-ची-मिन्ह शहर में होगा।

एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया (एएफआई) की सोमवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, भारत के 27 एथलीटों की टीम अपने प्रशिक्षकों के साथ यहां से सोमवार को रवाना होगी। दक्षिण एशियाई खेल 2016 भाला फेंक विजेता नीरज चोपड़ा और 2015 राष्ट्रमंडल युवा खेलों में 400 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीतने वाले चंदन बौरी पोलैंड के सापला से आकर टीम में शामिल होंगे। दोनों वहां ओलम्पिक के लिए प्रशिक्षण ले रहे हैं।

भारत की जूनियर टीम में प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्होंने 2015 राष्ट्रमंडल युवा खेलों और एशियन यूथ एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया था। इसके साथ ही भारतीय दल में कुछ नए चेहरे भी हैं।

इन नए चेहरों में 800 मीटर दौड़ के उभरते सितारे बेअंत सिंह, लंबी कूद खिलाड़ी तेजस्विन शंकर, 400 मीटर दौड़ की धावक जिसना मैथ्यू और एशियन यूथ चैम्पियनशिप में 3000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतने वाले किसन नारशी तादवी शामिल हैं।

तेजस्विन ने 2015 सामोआ राष्ट्रमंडल युवा खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। वहीं, जिसना ने सामोआ खेलों में रजत पदक पर कब्जा जमाया था।

भारतीय दल का लक्ष्य इस चैम्पियनशिप में अधिक से अधिक पदक जीतने का है। पिछली बार ताईवान में हुई जूनियर्स चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में भारत 12 पदकों के साथ पांचवे स्थान पर रहा था।

भारत को एशियन जूनियर एथलेटिक्स में अधिक पदकों की आशा Reviewed by on . नई दिल्ली, 30 मई (आईएएनएस)। भारत की 29 सदस्यी टीम 17वें एशियन जूनियर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में हिस्सा लेगी, जिसमें उसका लक्ष्य अधिक से अधिक पदक जीतने का होगा। नई दिल्ली, 30 मई (आईएएनएस)। भारत की 29 सदस्यी टीम 17वें एशियन जूनियर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में हिस्सा लेगी, जिसमें उसका लक्ष्य अधिक से अधिक पदक जीतने का होगा। Rating:
scroll to top