नई दिल्ली, 1 नवंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने के लिए भारत और दक्षिण कोरिया के बीच समझौते को मंजूरी प्रदान की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने के लिए भारत और दक्षिण कोरिया के मध्य समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर को स्वीकृति प्रदान की।
इस समझौते के तहत पर्यटन क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग का विस्तार करने के साथ-साथ पर्यटन से संबंधित जानकारी और डाटा के आदान-प्रदान को बढ़ावा देना है। साथ ही, होटलों और टूर ऑपरेटर्स सहित पर्यटन हितधारकों के मध्य सहयोग को प्रोत्साहित करने के अलावा मानव संसाधन विकास में सहयोग के लिए आपसी आदान-प्रदान के कार्यक्रमों का आयोजन करना शामिल है।
समझौते के तहत पर्यटन और आतिथ्य के क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा दिया जाएगा।
भारत के लिए दक्षिण कोरिया पूर्व एशिया में पर्यटन का एक अग्रणी बाजार है।