चंडीगढ़, 10 सितंबर (आईएएनएस)। देश में ईंधन की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा सोमवार को बुलाए गए बंद के आह्वान के मद्देनजर पंजाब में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पूरे राज्य में विरोध-प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन लुधियाना, अमृतसर, जालंधर, पटियाला, भठिंडा, फिरोजपुर और अन्य शहरों में किए गए।
लुधियाना में प्रदर्शन की अगुवाई सांसद रणवीत सिंह बिट्ट ने की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार 2014 में लोगों से किए गए किसी भी वादे को निभाने में विफल रही है।
उन्होंने कहा,”ईंधन की बढ़ती कीमतें सभी को, खासकर आम आदमी पर असर डालती है।”
कांग्रेस नेता ने कहा कि पंजाब में किसान डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। ट्यूबवेल व ट्रैक्टर डीजल से चलते हैं, जिस वजह से किसानों को बहुत पेरशानी हो रही है।
प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूतला फूंका।
पंजाब में मार्च 2017 से मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की अगुवाई में कांग्रेस सरकार का शासन है।