मुंबई/सिंगापुर, 12 मई (आईएएनएस)। सरकार द्वारा बैंकों के बुरे ऋण की समस्या से निपटने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को दिवालिया प्रक्रिया शुरू करने का अधिकार देने के लिए लाए गए अध्यादेश की अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी फिच रेटिंग्स ने तारीफ की है और कहा है कि भारत फंसे कर्जो से निपटने के लिए ठोस प्रयास कर रहा है।
फिच रेटिंग ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा, “भारत में हाल में की गई नियामकीय कार्रवाई से यह साफ है कि सरकार बुरे ऋण की समस्या से निपटने के लिए ठोस प्रयास कर रहा है। हमारा मानना है कि अगले कुछ सालों में इस क्षेत्र में एसेट रेगुलेशन एक महत्वपूर्ण विषय होगा।”
बयान में आगे कहा गया है, “बैंकों की परिसंपत्तियों की गुणवत्ता बढ़ाने, फंसने वाले कर्जो के जोखिम से बचाव के लिए बैंकों की कार्यप्रणाली में शुरुआती स्तर पर ही हस्तक्षेप करने के लिए आरबीआई के अधिकार में की गई वृद्धि भविष्य में एक स्वस्थ बैंकिंग प्रणाली सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण सकारात्मक कदम को सुनिश्चित करता है।”